खगडि़या, अगस्त 18 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवठा गांव में रविवार को एक महिला की गहरे गड्ढे में डूबकर से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान स्थानीय देवठा गांव निवासी राजेश चौधरी 23 वर्षीया बेटी आशिका कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आशिका की शादी इसी थाना क्षेत्र के बाबाथान कोरचक्का गांव में हुई थी। गंगा में बाढ़ के कारण अपने मायके आई हुई थी। रविवार को मवेशी के लिए चारा लाने गई थी कि पैर फिसलने के कारण गहरे गड्ढे में चली गई। जब तक लोग उसे बाहर निकाल पाते,गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। सूचना पर पहुंची पसरहा पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम मार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। इधर पसराहा थानाध्यक्ष ...