सीतापुर, अगस्त 9 -- सीतापुर, संवाददाता। भट्ठे के पास मिट्टी निकालते समय दो बच्चे पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में गिर गए। साथ गए बच्चों ने शोर मचाया। मौके पर ग्रामीण पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को गड्ढे से निकलवाया मगर तब तक उनकी डूबकर मौत हो चुकी थी। खैराबाद इलाके में हुई घटना को लेकर दोनों बच्चों के घरों में कोहराम मच गया। ग्रामीण भी घटना को लेकर स्तब्ध थे। खैराबाद संवाद के अनुसार खैराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमरापुर निवासी अर्पित (10) पुत्र संतोष और रवि (14) पुत्र लल्लू अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार की दोपहर गांव के पास स्थित अमरापुर भट्ठे के पास बने गडढे से मिट्टी निकालने के लिए गया था। मिट्टी निकालने के दौरान अचानक रवि और अर्पित का पैर फिसला और वह गड्ढे के गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। दोनों को डूबता देखकर साथ गए ...