बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, 3 दोस्तों की मौत चौथा गंभीर रूप से जख्मी, निजी अस्पताल में भर्ती रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा मोड़ के पास एसएच-78 पर हुआ हादसा मृतकों में दो युवक सरमेरा, तो एक शेखपुरा का था रहने वाला सरमेरा में बड़ी मलावां गांव के पास ग्रामीणों ने घंटों लगाया जाम फोटो : हादसा01-रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा मोड़ के पास रविवार की सुबह पानी में डूबी कार। हादसा02-सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव के पास रविवार को सड़क जाम करते ग्रामीण। रहुई/सरमेरा (नालंदा), निज संवाददाता। रहुई थाना क्षेत्र के एसएच-78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर भेंडा मोड़ के पास शनिवार की रात अनियंत्रित कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गयी। हादसे में कार पर सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, चौथा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ...