बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत-जगदीशपुर गांव के बीच रविवार शाम बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। वह जख्मी हालत में छटपटाते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक 35 वर्षीय गुलशन सदा था। वह लखीसराय जिले के अभयपुर थाना के लालीपर पीरबाजार निवासी साजन सदा का पुत्र था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। कुसमहौत पंचायत के मुखिया पवन सदा ने बताया कि गुलशन सदा अपनी बाइक से चेरिया गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान जगदीशपुर से कुसमहौत की ओर जाने के दौरान किसी वाहन की ठोकर से वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। अकेले में वह छटपटाते हुए सड़...