मधुबनी, जून 1 -- कलुआही। कलुआही से बेलाही नाजिरपुर होते हुए मधुबनी जाने वाली मुख्य सड़क में कलुआही थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में मिडिल स्कूल के निकट पानी भरे 10 फीट गड्ढे में एक ऑटो लुढ़क गई। ऑटो पर सवार यात्री तीन महिला बाल बाल बच गई किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ऑटो मधुबनी से कलुआही की ओर जा रही थी, बेलाही स्कूल के आगे जाकर चालक संतुलन खो दिया। जिससे ऑटो पानी भरे 10 फीट गड्ढे में जा लुढका। ऑटो गड्ढे में लुढकते ही स्थानीय लोगों ने ऑटो में सवार तीन महिला यात्री को बाहर निकाला। तीनों महिला यात्री को किसी प्रकार की हताहत नहीं हुआ। लोगों ने 112 नंबर पर डायल किया 112 नंबर की पुलिस एएसआई राजेन्द्र रॉय आकर ऑटो को पानी भरे गड्ढे से निकलकर चालक को सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...