कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल थाना क्षेत्र के दरियाव का पूरा गांव स्थित पानी भरे कुंए में बुधवार की सुबह एक अधेड़ की लाश मिली। इससे गांव में खलबली मच गई। परिजनों के साथ पुलिस ने भी दिवंगत की मानसिक हालत खराब बताई है। सरायअकिल के खोंपा निवासी सुशील कुमार ने बताया कि उसके 50 वर्षीय भाई राकेश कुमार सरोज की मानसिक हालत खराब रहती थी। प्रयागराज के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। सुशील के मुताबिक मंगलवार की रात वह भाई के खाना देने के बाद सुलाकर पानी लगाने खेत चला गया। इसी दौरान मनोरोगी भाई किसी को कुछ बताए बिना घर से निकल गया। परिवार वालों ने रात भर उसकी खोजबीन की। इसी बीच बुधवार की सुबह दरियाव का पूरा स्थित कुंए में उसकी लाश मिली। पानी भरने गए लोगों ने लाश देखी तो पूरे गांव में खलबली मच गई। घटना की जानकारी मिलने के ब...