कौशाम्बी, अप्रैल 28 -- सैनी थाना क्षेत्र के मीरापुर तकिया गांव में रविवार की सुबह हैंडपंप पर पानी भरने गए पिता-पुत्रों की पड़ोसियों ने मामूली बात पर पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मीरापुर तकिया निवासी सहनील पुत्र वकील अहमद ने बताया कि रविवार सुबह वह घर के समीप लगे हैंडपंप पर पानी भरने गए थे। तभी पड़ोसी दिलशाद उसके भाई दिलबहार, बेटे कैफ व सैफ वहां पहुंच गए और मामूली बात पर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे अरमान व समीर को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह पिता-पुत्रों की जान बचाई। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...