गुमला, नवम्बर 19 -- गुमला। विशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित अंकुरी हर्रा टोली में लखन लकड़ा की 19 वर्षीय पुत्री फुलमनी लकड़ा की कुंआ में डूबकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार फुलमनी घर से कुछ दूरी पर स्थित कुआं में पानी भरने गई थी। तभी अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह संतुलन खोकर कुंआ में गिर गई।हादसे के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवार के सभी सदस्य खेत में धान काटने गए हुए थे। जब वे लौटे तो कुआं के पास रस्सी और बाल्टी पड़ी देख उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद कुंआ में खोजबीन करने पर फुलमनी का शव मिला। सूचना पर गुरदरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...