एटा, मई 27 -- पानी भरने गई बालिका को दो किशोर बरातघर में खींच ले गए। बालिका के साथ दुष्कर्म किया। घर जाकर मामले की जानकारी दी गई। मां ने मामले में दोनों किशोर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिजोर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना रिजोर के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 24 मई को बेटी पास में ही पानी भरने गई थी। आरोप है कि गांव नगला मंगली निवासी दो किशोर आए और बेटी को जबरन खींचकर बारातघर में ले गए। बरातघर में ले जाकर डरा-धमकाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। धमकी दी कि किसी को भी बताया तो वह जान से मार देंगे। इससे पीड़िता डर गई। पीड़िता ने घर पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इसे सुनकर घरवालों के होश उड़ गए। अगले दिन घरवालें बेटी को लेकर थाने पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज की है। रिजोर पुलि...