एटा, मई 17 -- यूपी के एटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पानी भरने गई देवरानी पर जेठानी ने हमला कर दिया। आरोप है कि गुस्से में आकर देवरानी की दांत से जीभ काट दी। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाया और मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख अलीगढ़ रेफर कर दिया। पति ने तहरीर देने की बात कहीं हैं। वहीं, ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है। ये मामला थाना मलावन के गांव शाहआलमपुर का है। यहां रहने वाले रविंद्र की पत्नी रीमा को शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज लाया गया। पति ने बताया कि भाभी से पत्नी का विवाद होता रहता है। शनिवार सुबह पत्नी रीमा पानी भरने जा रही थी। आरोप है कि भाभी आई और हमला कर दिया। आरोप लगाया है कि दांत से जीभ काट ली। जीभ कटकर नीचे गिर गई। एकत्रित लोगों ने बचाया और महिला को लेकर मेडिकल ...