कन्नौज, मई 26 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुनेदपुर में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक गर्भवती महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में तीन दिनों बाद रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम जुनेदपुर निवासी अजीत पुत्र रामपाल ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पत्नी सुनीता 21 मई को नल पर पानी भरने गई थी। तभी ग्राम रघुनाथपुर (ठठिया) निवासी रामलाल व उसकी पत्नी तथा एक अन्य महिला ने उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज किया। गाली देने से मना करने पर मारपीट करके उसे घायल कर दिया। उसकी पत्नी गर्भवती है। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच के बाद आवश्यक बढ़ाने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...