शामली, फरवरी 16 -- कांधला। महिला के साथ कई लोगो ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने उपचार कराकर पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा के मौहल्ला इदरीशबेग बिहार कालीनों निवासी फूलों ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया उसका पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था। पीड़िता पड़ोस में लगे हैंडपंप पर पाइप लगाकर अपने मकान पर पानी भर रही थी। पानी भरने के दौरान पाइप से कुछ पानी गली में भी पाइप से निकल गया था। आरोप है कि पड़ोसी महिला ने गली में निकले पानी को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर आरोपी महिला ने अपने पति और पुत्र के साथ मिलकर लात घुसों और लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर र...