महोबा, मई 14 -- अजनर,संवाददाता। गर्मी के मौसम में पानी के विवाद शुरु हो गए हैं। हैंडपंप में पानी भरने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी व गाली गलौच के बाद एक दूसरे पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। मारपीट में एक पक्ष से 6 व दूसरे पक्ष से 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दोनो पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। थाना क्षेत्र के थुरट गांव में सोमवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि गांव में लगे हैंडपंप में पानी भरने के विवाद में यादव व श्रीवास परिवार के बीच कहासुनी हुई। मारपीट में महिलाएं सहित बुजुर्ग घायल हुए हैं। पीड़ित मूलचंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पड़ोस में रहने वाले दबंग हैंडपंप में पानी भरने...