गंगापार, जून 17 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव थाना क्षेत्र के सौरा गांव में सोमवार की देर शाम हैंडपंप पर पानी भरने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर ईंट, पत्थर व लाठी डंडे चले। घटना में दोनों पक्षों से छह लोग चोटिल हुए हैं। सूचना पर पहुंची उतरांव पुलिस दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सौरा गांव निवासी मोहम्मद मोलीन रात में खाना खाने के बाद हैंडपंप पर पानी भरने गए थे। किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। शोरगुल सुनकर दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए। गाली गलौज के साथ लाठी डंडे से मारपीट एवं पथराव शुरू हो गया। एक पक्ष से मोहम्मद आरिफ, जाहिद अली, चांद, नदीम, रूही बानो, दूसरे पक्ष से सरवर सहित अन्य सभी लोगों के हाथ पैर व सिर में चोटे आई हैं। दोनों पक्षों द्वारा थाना उतरांव में ...