फतेहपुर, नवम्बर 25 -- विजयीपुर। किशनपुर थाने के लवाहार गांव में पानी भरने को लेकर हुए विवाद के दौरान पड़ोसियों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोगों को घायल हो गए। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पलवाहार गांव निवासी राजेश कुमार रैदास ने पुलिस को बताया कि रविवार को पडोस में लगे हैंडपंप में पिता शिवप्रसाद पानी लेने गए थे। उसी दौरान पड़ोसियों ने उसकी बाल्टी फेंक दी, तब पिता ने बाल्टी फेंकने का विरोध किया तो गांव के ही रहने वाले अवधेश रैदास, सोनी देवी व सलोनी देवी ने गाली गलौज किया विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर राजेश कुमार, सरला देवी व मोहनी देवी को पीट दिया। दबंगों की पिटाई से उक्त तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडि...