मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना के नई बाजार मोहल्ले में पानी भरने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना बीते 20 जुलाई की है। इस संबंध में एक पक्ष ने घटना के दिन नगर थाने में आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद बुधवार को एसएसपी के यहां शिकायत की गई है। एसएसपी के दिये आवेदन में पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसके घर में घुसकर चार बहनों पर ईंट से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के बीचबचाव के बाद मामला शांत कराया गया। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...