भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता इशाकचक थाना क्षेत्र में गुरुवार को पानी भरने के विवाद में ई रिक्शा चालक गौतम हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कांड के जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सुबोध राय, उसकी पत्नी जानकी देवी और बेटा छोटू राय शामिल हैं। सोमवार की रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को पुलिस ने उन्हें कोर्ट में उपस्थित कराया। गौरतलब है कि पानी भरने के विवाद को लेकर गौतम की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। जख्मी गौतम का पुलिस ने बयान दर्ज किया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी। आरोप है कि सुबोध राय ने ही पहले उसपर डंडा चलाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...