गंगापार, जुलाई 4 -- गर्भपात के दौरान महिला की मौत पर डीसीपी गंगानगर के आदेश पर पुलिस ने चार झोलाछाप डॉक्टरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। डीएम के आदेश पर पुलिस महिला का शव खोदवाने गई थी। किंतु गंगा जी का पानी भरने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका। बहरिया थाना के कपसा निवासी लालबाबू ने डीसीपी गंगानगर को पत्र लिखकर बताया कि उसकी पत्नी रेनू चार माह की गर्भवती थी। उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे कपसा गांव स्थित आरसी पाली क्लीनिक में सात जून को भर्ती कराया गया। डॉ रामचंद्र यादव, डा युवराज यादव, डा रीता और प्रेम लता जैन आदि ने रेनू का गर्भपात कराने की सलाह दिया और इंजेक्सन लगा दिया। जिसके कारण रेनू की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद डॉ रामचंद्र यादव ने अपने सहयोगी डाक्टर के साथ मिलकर रेनू को बाहर निकाल दिया। उसे दोनइया स्थित एक अस्पताल में भर्ती ...