अलीगढ़, अगस्त 30 -- लोधा, संवाददाता। गांव ककौला में शुक्रवार को घर के बाहर लगे सरकारी हैंडपंप से पानी भर कर लाते समय एक बुजुर्ग महिला गिरकर घायल हो गयी। उपचार के लिए ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि लोधा के गांव ककौला निवासी द्रोपा देवी पत्नी लक्ष्मी नारायण शर्मा के परिवार के लोगों ने बताया कि सुबह 8:00 के करीब घर से बाल्टी लेकर सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई थी। पानी भरकर बाल्टी में घर आ रही थी अचानक उनका पैर फिसल गया और जमीन पर गिर गई। फिर वह खड़ी नहीं हुई घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने बाहर निकल कर देखा तो बुजुर्ग महिला जमीन पर पड़ी हुई थी। परिवार के लोगों ने बुजुर्ग महिला को देखा तो लोगों के होश उड़ गए और चीख पुकार मचने लगी। लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला के ...