बांदा, अप्रैल 21 -- बांदा, संवाददाता। कुएं में पानी भरते समय किशोर का अचानक पैर फिसल गया। इससे वह कुए के अंदर गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर घरवाले और आसपड़ोस के लोग दौड़ पड़े, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने किशोकर को किसी तरह से कुएं से बाहर निकाला। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही किशोर ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिसंडा थानाक्षेत्र के तेंदुरा गांव के मजरा खानाखेड़ा निवासी किसान रामरुचि यादव के घर के बाहर कुआं है। सोमवार सुबह उनका बड़ा बेटा 17 वर्षीय रोहित कुएं से पानी लेने गया था। वह कुएं की जगत के पास पहुंचा ही था कि काई लगी होने के कारण उसका पैर फिसल गया। इससे वह कुएं के अंदर जा गिरा। कुएं में गिरने से आवाज को सुनकर पिता और मां रामबाई और आसपास के लोग दौड़े। करीब एक घं...