मधेपुरा, अगस्त 14 -- चौसा, निज संवाददाता। कोसी नदी की सहायक नदियों में पिछले दस दिनों से लगातार बढ़ रहे पानी से आधा दर्जन पंचायतों की लगभग 25 हजार आबादी प्रभावित हो चुकी है। फुलौत पूर्वी, फुलौत पश्चिमी, मोरसंडा, चिरौरी, पैना, लौआलगान पूर्वी, लौआलगान पश्चिमी, चौसा पश्चिमी और अरजपुर पश्चिमी पंचायत के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। इलाकों में लोगों की आवाजाही के लिए सरकारी स्तर पर करीब डेढ़ दर्जन नाव का परिचालन शुरू कराया गया है। लेकिन कुछ जगहों पर नाव का परिचालन शुरू नहीं किए जाने से लोगो को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। बताया गया कि बलोरा घाट और त्रिमोहन घाट में नदी का जल स्तर बढ़ने से फुलौत पूर्वी और फुलौत पश्चिमी के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। पानी के कारण फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा,...