पूर्णिया, अगस्त 9 -- रूपौली, एक संवाददाता।विजय कारी कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ प्रभावित पंचायतों के निचले इलाके की स्थिति दायनीय होने लगी है। प्रखंड क्षेत्र के भौवा परवल, कोयली सिमरा पूरब और पश्चिम, विजय लालगंज, विजय मोहनपुर आदि पंचायतों का निचला इलाका जलमग्न होने लगा है। गांव के वाशिंदों को फिर से एक बार बाढ़ का भय सताने लगा है। प्रभावित पंचायतों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उनकी मुश्किलें बढ़ने लगी है। कई जगहों पर सड़क पर पानी चढ़ जाने से आवागमन प्रभावित होने लगा है। बहियार जलमग्न हो जाने से सबसे ज्यादा दिक्कत मवेशियों के चारा को लेकर उत्पन्न हो गयी है। पशु पालक अपने पशुओं के साथ ऊंचे स्थान पर पलायन करने लगे हैं। भौवा परवल पंचायत अंतर्गत कई सड़कों पर बाढ़ का पानी के चढ़ जाने से कई गांवों का सड़क संपर्क भंग ह...