भागलपुर, सितम्बर 9 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय अकबरनगर श्रीरामपुर में एक छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी ने छात्रा को केवल पानी की बोतल चोरी के शक में बेरहमी से पीट दिया। घर पहुंचने पर जब डरी-सहमी छात्रा ने अपने जख्म परिजनों को दिखाए तो परिजन स्तब्ध रह गए। इसके बाद छात्रा के पिता चंदन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रधानाध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में कहा गया है कि प्रधानाध्यापिका ने न सिर्फ छात्रा की पिटाई की बल्कि उसे डराकर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई और जातिसूचक गालियां दीं। एचएम मंजू कुमारी ने बताया कि छात्रा के बैग से पानी का बोतल बरामद हुआ है। जिसके कारण थोड़ी पिटाई की गई है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।

हिंदी ह...