मेरठ, मई 27 -- प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री और मेरठ के प्रभारी धर्मपाल सिंह की समीक्षा बैठक में जिले में बिजली-पानी समस्या का मुद्दा छाया रहा। अधिकारियों ने मंत्री के सामने गलतबयानी की तो उन्होंने नाराजगी जताई। डीएम डा.वीके सिंह ने कहा कि कोई अफसर गलतबयानी न करे। मंत्री ने कहा कि आपदा की स्थिति है, लेकिन लोगों को बिजली-पानी तो उपलब्ध कराना ही होगा। विकास भवन सभागार में सोमवार को जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। अन्य बिन्दुओं के साथ बिजली-पानी को लेकर समीक्षा हुई। एसई शहर प्रशांत कुमार और एक्सईएन देहात दुर्गेश जायसवाल ने आंधी-तूफान से हुए नुकसान की जानकारी दी। बताया कि शहर के सारे फीडर चालू कर दिए गए हैं। वहीं एक्सईएन ने बताया नुकसान तो बहुत हुआ है, लेकिन ट्यूबवेल फीडर अभी तक चालू नहीं हुआ है। मंत्री ने पूछा कितने दिन मे...