हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने शुक्रवार को अपने आवास पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। यहां उन्होंने गर्मी के सीजन में नियमित बिजली और पानी की सप्लाई जारी रखने को अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में विधायक निधि से पूर्ण हो चुके कार्यों के त्वरित लोकार्पण पर विधायक ने जोर दिया। विधायक ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2022-23, 2023-24 व 2024-25 में उनकी निधि से जिन योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, उनका लोकार्पण शीघ्र किया जाए ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से सड़कों की स्थिति, बिजली-पानी की आपूर्ति, सफाई व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की और त्वरित समाधान को कहा। बैठक में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन), मंडी परिषद व जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।

हिं...