धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लंबे समय से रुका हुआ उपकरणों के इंस्टालेशन का काम अब शुरू हो गया है। अस्पताल को पानी-बिजली का कनेक्शन मिलते ही विभिन्न विभागों में आधुनिक मशीनें लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई हैं। अब तक बुनियादी सुविधाओं के अभाव में यह मामला अटका हुआ था, जिससे सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू नहीं हो पा रही थीं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया ने बताया कि पानी-बिजली की समस्या दूर होने के बाद उपकरणों का इंस्टालेशन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कैथलैब, डायलिसिस यूनिट समेत सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सभी आठ विभागों में आवश्यक उपकरण लगाए जाने हैं। इनमें हृदय रोग, किडनी रोग और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज से जुड़े आधुनिक उपकरण शामिल हैं। डॉ गिंदोरिया के अनुसार उप...