कौशाम्बी, जनवरी 27 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र रामप्रसाद ने बताया कि पड़ोसी इंद्रपाल उसके घर के सामने अपनी नाली का पानी बहाता है। मना करने पर 25 जनवरी को वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने परिवार के मोहन, संजय व बुतरन के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे संजय को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने पिता-पुत्र की जान बचाई। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...