मुंगेर, दिसम्बर 10 -- धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के मस्जिद टोला गांव में मंगलवार को छत से पानी बहाने के लिए पाइप लगाने को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना में दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया। घायलों में एक पक्ष के निरंजन साव, उनकी पत्नी कौशल्या देवी, पुत्र सूरज कुमार तथा दूसरे पक्ष के सीमा देवी, उनके पति सुधीर साव और पुत्र गौतम कुमार शामिल हैं। जख्मी निरंजन साव ने बताया कि छत से पानी व्यवस्थित बहाने के लिए भाई को पाइप लगाने की बात कहने पर विवाद बढ़ा और इसी दौरान उनपर ईंट-पत्थर व लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि मामूली कहासुनी पर ही अनावश्यक रूप से...