फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना के चमरपुरवा मजरे सेमौरी गांव में पानी बहाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। अजय पुत्र रामलाल पटेल, उनकी पत्नी सुमन देवी, गोरिया पत्नी दुर्जन और सरोज पुत्र किशनलाल तथा दूसरे पक्ष से ब्रजभवन, विमला, रंजीत पटेल और शिवभवन आपस में में पानी बहाने को लेकर मारपीट कर रहे थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...