कौशाम्बी, जुलाई 29 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जलालपुर बोरियों गांव में पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में दंपती की पिटाई की गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जलालपुर बोरियों निवासी माधुरी देवी ने बताया कि उसके मकान के बगल में पड़ोसी लल्लू विश्वकर्मा का घर बना हुआ है। आरोप है कि लल्लू विश्वकर्मा उसे सरकारी नाली से पानी नहीं बहाने देता है। 27 जुलाई की रात वह इसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर अपने बेटे राहुल व पत्नी सुषमा के साथ मिलकर पिटाई की। थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...