गोरखपुर, अगस्त 7 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मझौना गांव में बारिश का पानी बहने से रोकने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों के आठ लोगों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। मझौना गांव में चन्द्र प्रसाद का बारिश का पानी बहने से श्रीप्रकाश ने रोक दिया था। मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे गली में मिट्टी रखकर बारिश का पानी रोकने को लेकर गांव के संभ्रांत लोगों को मौके पर लाकर चन्द्र प्रसाद दिखा रहा था। उसी दौरान अचानक श्रीप्रकाश, सुधीर, विजय लक्ष्मी, श्रीमती एक राय होकर लाठी-डंडे हमला कर दिए। जिसमें उषा, चन्द्र प्रसाद को चोटें आईं। इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। दूसरे पक्ष के विजय लक्ष्मी, श्रीमती, श्रीप्रकाश को चोटें आईं। पुलिस ने चन्द्र प्रसाद की तहरीर पर श्रीप्रकाश,...