पीलीभीत, अप्रैल 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। शारदा नदी का जलस्तर रविवार की रात से लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह नदी का पानी अधिक देखकर पेंटून पुल पर मौजूद लोगों ने छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है । बड़े ऊंचे वाहनों ही पार हो रहे हैं। ऐसे में पुल के एक ओर सवारियों को उतार कर बस को पास करवाया गया।दोपहर में पानी कम होने पर यातायात सुचारु कर दिया गया। शारदा नदी के धनाराघाट पर बने पेंटून पुल के सामने सुबह पानी का काफी तेज बहाव देखा गया।जलस्तर भी बढ़ गया था।इसके चलते छोटे वाहनों की आवाजाही पर रोग लगा दी गई थी। बस और अन्य बड़े वाहनों को ही पास किया जा रहा था।इसमें भी बस की सभी सवारियों को उतार कर खाली बस पार हो रही थी। पानी पार होने के बाद पैदल सवारी बस तक जा रही थी। सुरक्षा को लेकर घाट मुंसी बबूल माझी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों ...