अल्मोड़ा, जून 18 -- लमगड़ा, संवाददाता। ब्लॉक के बकस्वाड़ गांव में पानी बंद करने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने लाइनमैन का लाठी-डंडे से पीटकर जबड़ा तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर लमगड़ा पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बकस्वाड़ निवासी संजय कुमार ने तहरीर दी है। कहना है कि ग्रामीणों की सहमति पर उसे सुबह और शाम पानी खोलने और बंद करने का काम दिया गया है। 16 जून रात करीब 10 बजे पानी बंद करने के लिए टंकी की ओर जा रहा था। इस दौरान सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट में गोपाल सिंह निवासी व्यक्ति कपड़े धो रहा था। आरोप है कि आरोपी ने पानी बंद करने को मना किया। जब उसने रात दस बजने का हवाला दिया तो आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दी। लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसका जबड़ा टूट गया और चेहरे व सिर में भी गंभीर चो...