गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर प्लॉट में पानी बंद करने पर महिला के साथ पड़ोसी युवक ने लाठी डंडों से मारपीट की। घायल महिला को परिजनों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की विकास नगर कॉलोनी की त्यागी मोहल्ला निवासी प्रवीन त्यागी की पत्नी पूजा त्यागी रविवार दोपहर को घर के पास प्लॉट में गई थी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी विश्वनाथ त्यागी को प्लॉट में लगी पाइपलाइन से पानी की सप्लाई दे रखी है। दोपहर को पानी को लेकर पत्नी का पड़ोसी से विवाद हो गया। जिस पर पत्नी ने पानी की सप्लाई बंद कर दी। पत्नी को पानी बंद करते देख पड़ोसी आग बबूला हो गया और उनके साथ गालीगलौज करने लगा। पत्नी द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने...