हापुड़, अक्टूबर 14 -- हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी महिला व उसके परिजन को पानी की टंकी को बंद करने के लिए कहना महंगा पड़ गया। गुस्साए आरोपियों ने महिला उसके पति, बुआ व पुत्री को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। अभी भी महिला की पुत्री का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली जगवती के घर के बाहर पानी की टंकी लगी है। जो कि पूरे दिन खुली रहती है, उसका पानी पीड़िता के गेट पर बहता रहता है। जब उसने पानी बंद करने के लिए बोला तो जगवती उसका पति और जेठ ओमप्रकाश उर्फ (पप्पू) उनकी बेटी तासू, सिम्मी, काजल व बेटा शिवम ने आकर पीड़िता को पकड़कर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपी के बेटे शि...