गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। संत निरंकारी सत्संग भवन सूरजकुंड में रविवार को 'अमृत प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। मीडिया सहायक सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि सूरजकुंड धाम (तालाब) की सफाई में 500 से अधिक महात्माओं ने सेवा दी। इस अभियान के तहत 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के तीसरे चरण का आयोजन देशभर में किया गया। संत निरंकारी मंडल के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि स्वच्छता अभियान में 27 राज्यों के 1650 स्थानों पर 10 लाख स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सतगुरु माता सुदीक्षा ने जल संरक्षण को जीवन की अनिवार्य आदत बनाने का संदेश दिया। इस सेवा के लिए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन को 'वाटर कंजर्वेशन इनिशिएटिव एनजीओ ऑफ द ईयर 2025 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...