नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- बचपन से आपने आहार विशेषज्ञों को अच्छी सेहत और ग्लोइंग स्किन के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह देते हुए कई बार सुना होगा। पानी का जीवन में महत्व समझाने के लिए 'जल ही जीवन है' जैसी पंक्ति भी कई बार दोहराई जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी व्यक्ति की जान सिर्फ ज्यादा पानी पीने से चली गई हो? दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका की एशले समर्स की एक गलती उनके लिए जानलेवा साबित हो गई। दरअसल, एशले ने सिर्फ 20 मिनट में 2 लीटर पानी पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। डॉक्टर्स की मानें तो एशले की मौत वॉटर पॉजिइंनिंग (वॉटर टॉक्सिसिटी) के कारण हुई। वॉटर पॉइजनिंग को वॉटर टॉक्सिसिटी या वॉटर इनटॉक्सिकेशन भी कहा जाता है। आइए जानते हैं क्या होती हैं वॉटर पॉजिइंनिंग।क्या होती है वॉटर पॉइजनिंग? वॉटर पॉइजनिंग, एक ऐसी स्थिति...