खगडि़या, अक्टूबर 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के खैर दियारा में शुक्रवार को पानी पीने को विवाद को लेकर एक पशुपालक को धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। घायल की पहचान खैर दियारा के बाल्मीकि यादव के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि चापाकल पर पानी पीने को लेकर विवाद हुआ। इसी को लेकर धारदार हथियार से हमला कर दिया और पशुपालक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...