लखीमपुरखीरी, जून 30 -- थाना नीमंगाव क्षेत्र के गांव रामनगर टिकौला निवासी एक महिला अपने घर पर सो रही थी। प्यास लगने पर महिला जगी और पानी के लिए किचन में रखे बर्तन से लोटा उठाया। वहीं पर सांप बैठा था। सांप ने महिला को काट लिया। इससे महिला की मौत हो गई। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव रामनगर टिकौला निवासी परमेश्वर दीन की पत्नी नीलम देवी शनिवार की रात अपने कमरे में सो रही थी। बताते हैं कि प्यास लगने पर वह किचन में रखे बर्तनों में से लोटा उठाकर पानी पीने जा रही थी। लोटे के नीचे सांप बैठा था, सांप ने नीलम देवी को काट लिया। नीलम सांप देखकर चिल्लाते हुए किचन से बाहर भागी। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए और नीलम को इलाज के लिए बेहजम सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पर हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने नीलम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में...