अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र के बरेहती इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े एक शातिर पानी पीने के बहाने मकान में घुस गया और जेवरात चोरी करके फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बरहेती रोड स्थित नई बस्ती निवासी शमसुद्दीन के अनुसार शनिवार शाम को वे किसी काम से बाहर गए थे। घर पर बच्चे थे, जो बाहर खेल रहे थे। तभी एक आरोपी आया। उसने पानी मांगा। बच्चों ने उसे पानी लाकर दिया। इसी बीच वह मौका पाकर वह घर में घुस गया और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया। परिजन घर लौटे तो घटना का पता चला। इंस्पेक्टर क्वार्सी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। सीसीटीवी कैमरे भी दिखवाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...