महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सब्जी ले बाजार में बेचने जा रहे पैसठ वर्षीय बुजुर्ग का पानी पीने के दौरान मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया तो उसने मौत की पुष्टि करते हुए परिजनों को घर वापस भेज दिया। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के दशरथपुर टोला भकुरहवा निवासी 65 वर्षीय एक वृद्ध चौक बाज़ार में सब्जी बेचने जा रहा था। अभी सोनाड़ी रोड स्थित पुलिया के पास प्यास लगने के बाद साइकिल रोक हैंडपंप पर पानी पीने चला गया। पानी का कुछ घुट ही बुजुर्ग पिया था उसी दौरान वह तड़प जमीन पर गिर गया। मृतक की रिश्तेदारी चौक बाजार निवासी एक व्यक्ति के घर है। किसी ने उनके रिश्तेदार को सूचना दिया। रिश्तेदार ने परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने एक डॉक्टर के पास ले ग...