मिर्जापुर, मई 15 -- अहरौरा। थाना क्षेत्र में अहरौरा बांध में पानी पीने के लिए गई महिला का पैर फिसल गया, जिससे महिला बांध में समा गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन करने में जुट गई है। छातों गांव की सुधनी देवी पत्नी रामराज प्रतिदिन की तरह गुरुवार को अपनी भैंस लेकर फुलवरिया की तरफ चराने गई थी। इसी बीच सुधनी को प्यास लग गई। पानी पीने के लिए वह बांध की ओर गई। बांध के किनारे से वह पानी पीने की कोशिश ने पैर फिसल गया, जिससे महिला गहरे पानी में समा गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घंटों खोजबीन किया पर महिला का पता नहीं चला। पुलिस ने चुनार के गोता खोर को बुलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...