संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी के उरई में कदौरा थाना क्षेत्र के पथरेहटा में सोमवार शाम खेत में बखराई के दौरान युवक को मधुमक्खी ने डंक मार दिया, इससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे सीएचसी ले गए थे जहां से डॉक्टर ने देखते ही उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पर रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं परिजन युवक की मौत किसी जहरीले कीड़े के काटना से बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पथरेहटा के 32 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र फूल सिंह सोमवार शाम खेत की बखराई करने गया था। खेत में बखराई करते समय उसे प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए जैसे ही मुंह को खोला तो अचानक जीभ और तलवे में मधुमखियों ने हमला कर दिया, इससे उसके मुंह में सूजन आ गई। उसने मधुमखी के काटने के सूचना परजिनों को दी, परिजन खेत पहुंचे और उसे सीएचसी ले गए, जहां से जिला अस्पताल ...