नई दिल्ली, जुलाई 9 -- हमारा शरीर एक ऐसी मशीन के तरह काम करता है, जो खुद अपने भीतर के टॉक्सिंस और गंदगी को बाहर निकाल देता है। यूरिन के जरिए भी शरीर के टॉक्सिंस बॉडी से बाहर होते हैं। हालांकि परेशानी की बात तब है जब बार-बार पेशाब करने की इच्छा होने लगे। खासतौर से कुछ लोगों में देखा जाता है कि वो जैसे ही पानी पीते हैं, उन्हें तुरंत पेशाब आने लगता है। ये केवल हाइड्रेशन का मामला नहीं है, बल्कि इसपर ध्यान देने की जरूरत है। ये कई गंभीर बीमारियों का एक लक्षण भी हो सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो इसे बिल्कुल नजरंदाज ना करें। अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। फिलहाल जान लेते हैं कि बार-बार पेशाब लगने की ये आदत किन बीमारियों से जुड़ी हो सकती है।ओवरएक्टिव ब्लैडर की शुरुआत हो सकती है ओवरएक्टिव ब्लैडर एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्लैडर क...