जयपुर। पीटीआई, जुलाई 7 -- राजस्थान के कई हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में दौसा जिले के सिकराय में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सिकराय (दौसा) में सबसे अधिक 132 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और मध्यम से भारी बारिश हुई। सोमवार को सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों के दौरान छिटपुट रूप से बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा कि बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य में न्यूनतम तापमान सिरोही एडब्ल्यूएस में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।कहां कितने बरसे बदरा मौसम विभाग के अनुसार, अलवर के राजगढ़ म...