नई दिल्ली, जुलाई 1 -- Weather News: मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी से देश में किसानों के चेहरे खिलने तय हैं। इसके मुताबिक भारत में इस साल जुलाई में बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है। वहीं, जुलाई में तापमान भी औसत से नीचे रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक चेतावनी भी दी है, जिसमें भारत के कुछ हिस्सों में बाढ़ की आशंका जताई गई है। गौरतलब है कि जुलाई में किसान धान की रोपाई आदि करते हैं, इसलिए उन्हें खेतों में अधिक पानी की जरूरत होती है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि आंकड़ों में यह औसतन 106 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। इससे पहले जून में बारिश सामान्य से 8.9 फीसदी अधिक रही है। इसमें उत्तर पश्चिम भारत में 42.2 फीसदी और मध्य भारत में 24.8 फीसदी अधिक बरसात हुई है। वहीं, दक्षिण प्रायद्वीप में 2.7 फीसदी और और पूर्व व ...