महाराजगंज, अक्टूबर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल और क्रिटिकल केयर हास्पिटल में आग लगने पर कर्मचारियों को पंप चलाने की जरूरत नही पड़ेगी। अस्पताल में दौड़ाए गए फायर फाइटिंग पानी पाइप लाइन में प्रेशर कम होते ही ऑटोमेटिक पम्प चलने लगेगा। इतना ही नहीं अस्पताल के अंदर धुंआ उठते ही सायरन बजने लगेगा। हीट होते ही स्प्लिंटर के शीशे टूट जाएंगे और तेज पानी निकलने लगेगा। इससे आग को तत्काल कंट्रोल किया जा सकेगा। 100 बेड वाले जिला अस्पताल और 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर हास्पिटल में आग बुझाने के लिए हाइटेक फायर फाइटिंग लगाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था पानी पाइप लाइन लगाने के साथ ही बोरिंग और पम्प लगाने का कार्य तेज कर दिया है। कार्यदायी संस्था इन हास्पिटलों में ऑटोमेटिक पंप लगा रही है। हास्पिटल में दौड़ाए गए पानी पाइप में प्रेशर कम होते ही...