बोकारो, अप्रैल 26 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खेतको गांव में पानी का पाइप अंदर करने के सवाल पर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच 23 अप्रैल को हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से 24 अप्रैल की देर रात्रि में पेटरवार थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में खेतको दोमुहान टोला निवासी तसलीम रजा पिता जिबरैल अंसारी ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि 23 अप्रैल दिन की सुबह 7.30 बजे मेरे पिता खास महल में ड्यूटी पर गये हुए थे। उसी वक्त मेरे बगलगीर कमाल अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी, फहीमुद्दीन अंसारी पिता कमाल अंसारी, क्यामुद्दीन अंसारी पिता कमाल अंसारी, रियाजुद्दीन अंसारी पिता कमाल अंसारी एवं अख्तरी बीबी पति कमाल अंसारी समी ग्राम-खेतको दोमुहान टोला, थाना पेटरवार, जिल...