आलोक शर्मा, जून 24 -- यूपी की कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अब थल के साथ ही जल से भी मजबूत तरीके से निगरानी कर सकेगी। पहली बार न्यूजीलैंड से आयी एक नाव के बाद जल्द ही 10 और नावें इस बेड़े में शामिल होंगी। इससे गंगा में समय-समय पर पेट्रोलिंग तो होगी ही साथ ही फिशिंग और खनन के अवैध कारोबार पर भी लगाम लगेगी। गंगा में अपराध करने वालों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने लाख जतन किए लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि लहरों के बीच आवागमन पुलिस के लिए आसान नहीं था। पुलिस के पास एक पुरानी बोट है जिसका प्रयोग विशेष अवसर पर ही किया जाता है। बता दें कि गंगा में मछली मारने पर प्रतिबंध है बावजूद इसके बैराज पर फिशिंग हर दिन देखी जा सकती है। इसी तरह गंगा के दूसरे छोर पर अवैध बालू खनन भी होता है। न्यूजीलैंड से आई बोट के बाद अब गंगा में होने वाले इन अपराधों पर...