हाथरस, जून 24 -- सासनी। गांव सिंघर्र सहजपुरा मार्ग स्थित श्री हनुमान जी मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में भगवान श्री कृष्ण की रोचक कथाओं के साथ प्रहलाद दास महाराज ने कथा के सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण के मित्र सुदामा और राजा परीक्षित मोक्ष कथा का बडा ही मार्मिक और रोचक वर्णन किया। जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो अश्रु बहाने लगे। कथा व्यास प्रहलाद दास महाराज ने सुनाया कि जब सुदामा की हालत बहुत ही खराब हो गई तो उसकी पत्नी ने पडौस से चावल मांगकर सुदामा को दिए और भगवान कृष्ण के पास द्वारिका जाने को कहा। सुदामा जब द्वारिका भगवान के दरवाजे पर पहुंचे और श्रीकृष्ण को पता चला कि उनका मित्र सुदामा आया है तो वह नंगे सिर और पैर महलों से दौड लिए बाहर आकर सुदामा को गले लगाया और महल में जाकर आसन पर बैठाकर उनके पग धोने के लिए पानी...